प्रोटीन के फायदे हमें स्ट्रोंग बनाने में मदद करता है। वहीं प्रोटीन पाउडर का नाम सुनते ही सबसे पहले कसरत की तस्वीर सामने आ जाती है। जो लोग अपनी डाइट और कसरत के प्रति सर्तक रहते हैं उन लोगों के लिए प्रोटीन पाउडर उनकी जिंदगी का एक महत्तवपूर्ण हिस्सा है। प्रोटीन पाउडर का सेवन आमतौर पर कसरत करने के पहले या बाद में किया जाता है। गंभीर कसरत करने के बाद बॉडी में एनर्जी की जरुरत होती है जो प्रोटीन शेक पीने से पूरी होने में मदद मिलती है। प्रोटीन पाउडर भी कई प्रकार के होते हैं और सभी अपनी पसंद के अनुसार प्रोटीन पाउडर का चुनाव करते हैं। इस आर्टिकल से आप प्रोटीन पाउडर के फायदे (protein powder ke fayde), क्या प्रोटीन पाउडर जरुरी है? प्रोटीन पाउडर कब और कैसे लेना चाहिए से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रोटीन पाउडर क्या है? (What Is Protein Powder?)
प्रोटीन पाउडर एक तरह का बॉडी सप्लीमेंट है जिससे बॉडी बनाने में मदद मिलती है। प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल कसरत, कुश्ती, भाग- दौड़ करने वाले लोगों के द्वारा लिया जाता है। सख्त और लंबे समय तक कसरत करने से शरीर के टिश्शू ब्रेक हो जाते हैं जिनको फिर से सही करने के लिए प्रोटीन पाउडर का सेवन किया जाता है। प्रोटीन पाउडर का सेवन सिर्फ कसरत या बॉडी बनाने वालो के द्वारा ही नहीं इस्तेमाल किया जाता है। प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल वो लोग भी करते हैं जिनको वजन कम करना है। प्रोटीन पाउडर कई प्रकार में उपलब्ध हैं जिनको आप अपनी पसंद और जरुरत के अनुसार चुन सकते हैं।
प्रोटीन पाउडर के फायदे (Advantages Of Protein Powder In Hindi)
नौजवानों के बीच प्रोटीन पाउडर बहुत पॉपुलर है जिस कारण से प्रोटीन पाउडर के फायदे भी (protein powder ke fayde) बहुत पॉपुलर हो रहे हैं। अगर अधिकतर लोग प्रोटीन पाउडर का सेवन कर रहे हैं तो प्रोटीन पाउडर के फायदे जानने और भी जरुरी हो जाते हैं। प्रोटीन पाउडर के फायदे (Advantages Of Protein Powder In Hindi) से जुड़ी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
1) प्रोटीन पाउडर के फायदे सामान्य वजन के लिए (Advantages Of Protein Powder For Weight Administration In Hindi)
प्रोटीन पाउडर के फायदे (protein powder ke fayde) सबसे ज्यादा वजन सामान्य बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं। क्या आपको पता है डाइट के प्रति सर्तक रहने वालों के द्वारा प्रोटीन पाउडर का सेवन क्यों किया जाता है? प्रोटीन पाउडर को इसलिए लिया जाता है क्योंकि प्रोटीन पाउडर लेने के बाद पेट लंबे समय के लिए भरा रहता है जिससे आप बार- बार खाना नहीं खाते हैं और वजन सामान्य बने रहने में मदद मिलती है।
सामान्य से ज्यादा वजन होने के कारण गंभीर बीमारी होने के आसार बढ़ जाते हैं। वजन ज्यादा होने से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है जिससे दिल की बीमारी के साथ और भी गंभीर बीमारी होने के आसार बढ़ जाते हैं। इसलिए वजन सही बनाए रखने के लिए बैलेंस डाइट, कसरत आदि जरुरी होते हैं।
2) प्रोटीन पाउडर के फायदे कसरत के बाद रिकवरी (Advantages Of Protein Powder For Restoration After Train In Hindi)
जैसा कि आपको पहले भी बताया गया है कि गंभीर कसरत करने बाद मांसपेशियां और टिश्शू खराब हो जाते हैं। इन खराब टिश्शू का सही होना बेहद जरुरी है। मांसपेशियों और टिश्शू को जल्दी से ठीक करने के लिए प्रोटीन पाउडर के फायदे (protein powder ke fayde) लाभदायक होते हैं। गंभीर कसरत करने बाद मांसपेशियों और टिश्शू पर सबसे ज्यादा ज़ोर पड़ता है जिस कारण यह खराब हो जाते हैं। कई अध्ययनों में भी यह बताया गया है कि कसरत करने के बाद मांसपेशियों और टिश्शू को सही करने में मदद मिलती है (1)।
क्या प्रोटीन पाउडर लेना जरुरी है? (Is It Mandatory To Take Protein Powder?)
इस सवाल का जवाब हर किसी के लिए अलग- अलग है। प्रोटीन पाउडर लेना है या नहीं यह इस पर निर्भर करता है कि क्या आपकी डाइट में उतना प्रोटीन है जितना आपको चाहिए। और यह बिल्कुल हो सकता है कि सिर्फ खाने से ही प्रोटीन की जरुरत पूरी हो सकती है। अगर आपको लगता है कि आपकी डाइट में प्रोटीन भरपूर मात्रा में है तो प्रोटीन पाउडर को ऑप्शन में रख सकते हैं।
लेकिन अगर आप गंभीर कसरत कर रहे हैं तो कसरत करने वाले लोगों के लिए प्रोटीन पाउडर जरुरी लगने लगता है क्योंकि कसरत करते समय जो मांसपेशियों और टिश्शू खराब हो जाते हैं उनको ठीक करना भी जरुरी होता है। प्रोटीन पाउडर लेने से इनको ठीक होने में मदद मिलती है।
असली खाने से प्रोटीन मिलने का फायदा यह है कि यह किफायती होता है वहीं प्रोटीन पाउडर थोड़ा कम किफायती होता है। लेकिन यह भी इस पर निर्भर करता है कि आप खाने पर कितना खर्च कर रहे हैं और प्रोटीन पाउडर पर कितना खर्च कर रहे हैं (3)।
प्रोटीन पाउडर कब लेना चाहिए- कसरत से पहले या कसरत के बाद? (When To Take Protein Powder- Earlier than Exercise Or After Exercise?)
मांसपेशियों और टिश्शू को ठीक करने के लिए प्रोटीन पाउडर का सेवन किया जाता है। प्रोटीन पाउडर को लेने का समय सभी का अलग- अलग होता है और यह कई चीजों पर निर्भर भी करता है। लेकिन अगर आप प्रोटीन पाउडर लेना शुरु कर रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा कि प्रोटीन पाउडर को कसरत करने से पहले लेना चाहिए या फिर कसरत करने बाद लेना चाहिए? शायद हो सकता है कि आप यहां से अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकें।
आपको बता दें कि प्रोटीन का अनुशंसित दैनिक भत्ता (Really useful Day by day Allowance) 0.36 ग्राम प्रति पाउंड (0.8 ग्राम/ किलो ग्राम) बॉडी वेट है (4)। प्रोटीन की यह मात्रा यह दिखाती है कि इतनी मात्रा में प्रोटीन का सेवन करना जरुरी है जिससे प्रोटीन की कमी ना हो जाए (5)। जो लोग कसरत करते हैं उन लोगों को ज्यादा मात्रा में प्रोटीन चाहिए होता है जिससे मांसपेशियों का विकास हो सके।
पहले यह माना जाता था कि कसरत करने के 30 मिनट के अंदर प्रोटीन पाउडर का सेवन करना चाहिए लेकिन हाल ही में की गई रिसर्च में ऐसा नहीं कहा गया है।
प्रोटीन पाउडर- कसरत से पहले या बाद?
एक अध्ययन में 21 पुरुषों को 2 ग्रुप में बांटा गया। दोनों ग्रुप के लोगों को 25 ग्राम प्रोटीन दिया गया। एक ग्रुप ने कसरत शुरु करने से तुरंत पहले प्रोटीन का सेवन किया वहीं दूसरे ग्रुप ने कसरत के बाद प्रोटीन का सेवन किया (6)। सभी ने पूरी कसरत एक हफ्ते में तीन बार की है वो भी 10 हफ्तों तक।
दिलचस्प बात यह है कि किसी भी अध्ययन में दोनों ग्रुप के लोगों की मांसपेशियों की ताकत या साइज में फर्क नहीं दिखा। इस अध्ययन के रिजल्ट में यह दिखा है कि कसरत करने के आस-पास कभी भी प्रोटीन लेना जरुरी है। प्रोटीन कसरत से पहले लिया जा रहा है या बाद में लिया जा रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
आखिर में, आप अपनी सुविधा के अनुसार प्रोटीन का सेवन कर सकते हैं।
प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें (How To Use Protein Powder In Hindi) – “protein powder ke fayde”
अगर आपने प्रोटीन पाउडर खरीद लिया है तो आपके लिए यह जानना जरुरी है कि प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है (7)।
प्रोटीन पाउडर के प्रकार (Sorts Of Protein In Hindi)
प्रोटीन पाउडर के फायदे (protein powder ke fayde), प्रोटीन का सेवन कब करना चाहिए आदि से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के बाद जरुरी है कि आप यह जाने कि प्रोटीन के कितने प्रकार होते हैं (8)। प्रोटीन के प्रकार जानने के बाद ही आप यह फैसला कर पाएंगे कि आपके लिए कौन- सा प्रोटीन सही है।
1) छाछ प्रोटीन (Whey Protein)
छाछ प्रोटीन का सेवन ज्यादातर एथलीटों के द्वारा किया जाता है। इसको पूरा प्रोटीन माना जाता है और इसमें अमिनो एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता जो मनुष्य के शरीर के महत्तवपूर्ण होता है। यह प्रोटीन शरीर के द्वारा आसानी और जल्दी से अब्जॉर्ब किया जा सकता है।
2) कैसिइन प्रोटीन (Casein Protein)
इस प्रोटीन में ग्लूटामाइन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो एक तरह का अमिनो एसिड होता है। इस अमिनो एसिड की मदद से कसरत के बाद मांसपेशियां जल्दी से ठीक होने में मदद मिलती है। इस प्रोटीन को पचने में समय लगता है इसलिए इस प्रोटीन का सेवन रात में किया जा सकता है।
3) सोय प्रोटीन (Soy Protein)
सोय प्रोटीन उन लोगों के लिए अच्छा होता है जो लोग डेयरी प्रोडक्ट का सेवन नहीं करते हैं। इस प्रोटीन को छाछ और कैसिइन प्रोटीन की जगह पर लिया जा सकता है। इसमें अमिनो एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
4) पी प्रोटीन (Pea Protein)
आप सोय प्रोटीन की जगह इस प्रोटीन का भी सेवन कर सकते हैं। इसमें भी भरपूर मात्रा में अमिनो एसिड पाया जाता है।
5) हैम्प प्रोटीन (Hemp Protein)
जिन लोगों को डेयरी प्रोडक्ट, सोय से एलर्जी है उन लोगों के लिए यह प्रोटीन सही है। इसमें भी जरुरी फैटी एसिड पाए जाते हैं।
प्रोटीन पाउडर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान (Issues To Know Earlier than Shopping for Protein Powder)
अगर आप कसरत करते हैं और प्रोटीन पाउडर अपनी डाइट में शामिल कर रहे हैं तो सही प्रोटीन पाउडर खरीदना बेहद जरुरी है।
“protein powder ke fayde”