इस लेख में हम Protinex Powder की बात करने वाले है। इसे हम Protinex Protein Powder और Protinex Unique से नाम से जाना जाता है और यह भारत से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले सप्लीमेंट में से एक है।
इस लेख में हम Protinex Protein Powder के फायदे (Advantages in Hindi), Aspect Impact, Evaluate, Dosage, Composition देखने वाले है।
Protinex Powder क्या है? (Protinex Powder in Hindi)
Protinex एक सप्लीमेंट पाउडर है। जो Peanut (मूंगफली) के प्रोटीन पर आधारित है।
यह पाचन को बेहतर करता है और इसके साथ-साथ मांशपेशियों और टिसू (Tissue)
को मजबूत
करता है।
यह खाशकर प्रोटीन की कमी को पूरी करता है और मांशपेशियों की रिकवरी करता है।
Protinex Powder Composition
Protinex पाउडर में 85% हाइड्रोलाईड़ peanut प्रोटीन और 15% फैट, कार्बोहायड्रेट और अन्य मिनरल है।
Protinex Powder के प्रकार
Protinex पाउडर अब सिर्फ एक प्रोडक्ट नही है। protinex ने अलग-अलग जरूरत के अनुसार अलग प्रोडक्ट निकाले है।
Protinx के फायदे व उपयोग (Protinex Makes use of & Advantages in Hindi)
Protinex के बहुत से Well being Advantages और Makes use of है। यह 2 वर्ष से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति के लिए उपयोगी है।
Protinex के कुछ advantages और makes use of निम्न है।
Aspect Results of Protinex in Hindi
Protinex के बहुत से फायदे है, लेकिन पहली बार इस्तेमाल करने पर या लगातार जरूरत से ज्यादा लेने पर Aspect Results होते है।
Protinex पाउडर से होने वाले कुछ Aspect-Impact निम्न है।
Protinex Powder कैसे काम करता है?
हमारे शरीर को लगातार प्रोटीन की आवयश्कता होती है। लेकिन प्राकृतिक
प्रोटीन यानी खाने में मौजूद प्रोटीन डाइजेस्ट होने में बहुत ज्यादा समय लेता है।
ऐसे में Protinex जैसे रेडीमेड प्रोटीन पाउडर लेने पर शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता है।
Protinex Dosage in Hindi (प्रयोग विधि)
Protinex का लगतार सेवन डॉक्टर या विषज्ञय से सलाह लेकर ही शुरू करना चाहिए।
अगर कोई निम्न अवस्था में है, तो डॉक्टर से सलाह लेना सेवन से पहले
बेहद जरूरी है।
इसके अलावा लंबे समय से कोई दवाइयां चल रही हो, तो भी डॉक्टर की सलाह
लेना जरूरी है।
Different of Protienx Powder
अगर आप किसी कारण से Protinex नही लेना चाहते
है,व कोई और विकल्प ढूंढ रहे है, तो बहुत से अन्य प्रोडक्ट भी मार्किट में मौजद
है।
Protinex के मुख्य Different निम्न है।
Evaluate: Protinex Powder
कुल मिलाकर Protinex Powder बच्चे और बड़ो के लिए फायदेमंद है. लेकिन इसका सेवन जरुरत अनुसार ही करना चाहिए.
जिन्हें प्रोटीन पाउडर से एलर्जी हो या किसी बीमारी की किमो-थेरपी चल रही हो, उन्हें डॉक्टर से पहले सलाह लेनी चाहिए.
और कुछ केस में पहली बार सेवन करने पर या लगातार जरुरत से ज्यादा सेवन करने पर कुछ हल्के Aspect Results हो सकते है. अन्यथा Protinex पाउडर के फायदे (Advantages) अच्छे है.
Protinex Powder Value
Protinex Powder की कीमत इसके वेरिएंट पर निर्भर करती है। Protinex Powder Unique की MRP 585 रुपये है, जिसे आप ऑनलाइन अमेज़न से सस्ते में खरीद सकते है।
FAQ Protinex Powder
क्या Protinex का सेवन रोज़ कर सकते है?
हाँ, Protinex का सेवन प्रतिदिन कर सकते है। लेकिन जितनी
जरूरत और डॉक्टर की सलाह अनुसार ही सेवन करना चाहिए।
Protinex powder में कितना प्रोटीन है?
Protinex में 50% से ज्यादा प्रोटीन ही होता है। जो अन्य खाद्य पदार्थ से बहुत
ज्यादा है।
Protinex से स्टैमिना और इम्युनिटी बढ़ती है?
Protinex में मौजूद तत्व हमारे स्टैमिना और इम्युनिटी को बढ़ाता है। इसके साथ
शरीर में मांशपेशियां भी बढ़ती है।
Protinex शुद्ध शाकाहारी प्रोडक्ट है?
हां, protinex शाकाहारी प्रोडक्ट है। इसमे किसी भी तरह से
एनिमल प्रोडक्ट नही है।
Protinex से मुझे बदलाव कब तक दिखेगे?
यह व्यक्ति पर निर्भर करता है। कूछ लोगो को पहले हफ्ते में ही protinex
से फर्क
दिखता है और कुछ लोगो को 1 महीना लग जाता है।
बस आप इसकी ख़ुराक पर ज्यादा ध्यान दे। दूसरी बात पूरी तरह से Protinex
पाउडर पर
निर्भर ना रहे। इसके साथ साथ हेल्थी खाना बनाये रखे।
Protinex कुपोषण से बचाता है?
हर किसी की न्यूट्रिशन जरूरत अलग होती है। पर Protinex न्यूट्रिशन की कमी को पूरा करता है और जिन्हें कुपोषण है, उन्हें इससे फायदा मिल सकता है।
Protinex से वजन बढ़ता है?
Protinex का इस्तेमाल आप वजन बढाने (Weight Acquire) के लिए कर सकते है. पर इसका सेवन दूध, केले, पीनट बटर और अन्य अच्छे प्रोटीन खाद्य प्रदार्थ के साथ करने पर जल्दी फायदा दिखेगा.
आप यह प्रोटीन स्रोत लिस्ट देख सकते है,
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है, कि आपको हमारा Protinex Powder से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा. इसके साथ आपको इसके फायदे (Advantages) और नुक्सान (Aspect Results) समझ आ गये होगे.
आप अपना Protinex Powder Evaluate कमेंट में दे सकते है.
Put up navigation
Trending
Current Put up
– “protein x ke fayde”
“protein x ke fayde”